
जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में सघन जांच टीम ने बुधवार को एक कार से करीब 5 लाख रुपए जब्त किए। एसएसटी व पुलिस की संयुक्त जांच टीम चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच में जुटी थी, इसी बीच अंबिकापुर के एक कपड़ा व्यापारी की कार क्रमांक सीजी 15 डीई 7100 ये यह रकम जब्त की गई।
कार सुजीत अग्रवाल पिता कली राम अग्रवाल की बताई जा रही है। बगीचा के तहसीलदार संजय राठौर ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि चुनाव के दौरान पैसे बांटने की आशंका को देखते हुए यह रकम जब्त की गई है। मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता राज्य में लागू है और इस दौरान 50 रुपए से अधिक नगद रकम लेकर आने-जाने पर प्रतिबंध
लागू है।