
भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत
बीती रात उमेश पटेल के समर्थकों द्वारा खरसिया विधानसभा में कई जगह मारपीट,लूटपाट करने की जानकारी मिल रही है,पीडि़तों के द्वारा खरसिया चौकी में शिकायत दर्ज करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी भी सुबह 5 बजे अपने समर्थकों के साथ खरसिया चौकी पहुंच गए थे। बीती रात चुनाव से ऐन पहले खरसिया के लोगों के लिए काफी दहशतनाक थी,जब उमेश समर्थकों ने खरसिया में जमकर दहशतगर्दी मचाई,अपने घर जा रहे,मोहम्मद इरशाद(पप्पू मिस्त्री)मोहम्मद नौशाद और सुनील थापा पर उमेश पटेल के समर्थकों ने हमला किया और उनके साथ लूटपाट की,इसी तरह भाजपा कार्यालय के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों में भी तोडफ़ोड़ कर उत्पात मचाया। दरअसल उमेश पटेल के खि़लाफ़ बने माहौल के बाद कांग्रेसी अपना आपा खो बैठे हैं,और विचलित होकर गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं,बहरहाल काबिलियत के खि़लाफ़ अपने आप को कमतर उतरते देख कांग्रेस प्रत्याशी ने इस दफ़ा सारे अनैतिक हथकंडे अपनाये हैं,लेकिन इस दफ़ा जनता काबिलियत तो तवज्जो देने के मूड में नजऱ आ रही है।