
जिले के 6 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग को लेकर सभी केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। महिलाओं में भी खासा उत्साह है।
मतदान को लेकर जांजगीर चांपा के मतदान केंद्र 99 में वोट डालने के लिए कलेक्टर नीरज बंसोड़, एसपी नीतू कमल, जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत सहित कई अन्य अधिकारी पहुंचे। जो आम व्यक्ति की तरह कतार में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार किया। करीब आधा घंटा इंतजार के बाद जब उनकी बारी आई तो उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि कई बूथों से यह भी मिल रही है कि ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ।
जिसमें जैजैपुर विधानसभा के बम्हनीडीह में बूथ क्रमांक 14, 15, 16 में ईवीएम खराब था। जिसकी वजह से वहां आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ। जांजगीर चांपा, अकलतरा, पामगढ़, सक्ती और चंद्रपुर में भी यह स्थिति देखने को मिली। वोट डालने के लिए विकलांग मतदाताओं मैं भी काफी उत्साह देखा गया। वह भी अपने घर से सुबह निकल कर वोट डालने के लिए अपने केंद्र में पहुंचे। वोटिंग को लेकर जिला बल के अलावा अर्धसैनिक बलों ने कमान संभाल रखी है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था में कोई खलल ना हो।
बीएलओ से नहीं मिली पर्ची
जांजगीर चांपा विधानसभा में कई मतदाता केंद्र ऐसे भी थे। जहाँ बीएलओ द्वारा मतदाताओ को मतदान पर्ची उपलब्ध नहीं कराई गई थी। वहीं मतदान केंद्र पर भी बीएलओ नदारद थे। जिसकी वजह से मतदाताओं को काफी परेशानी हुई। वह बीएलओ के आने का इंतजार करते रहे। जब 45 मिनट बाद क्चरुह्र पहुंचे तो मतदाताओं को पर्ची दिया गया। इसके बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया।