
हमेशा से क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान और प्रतिभा का अनोखा पहल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुखा पाली का अवलोकन अवश्य करना चाहिए जहां शिक्षक और विद्यार्थी के साथ साथ शाला प्रबंधन एवं विकास समिति कि सामूहिक प्रयास से दिन प्रतिदिन विद्यालय की सुंदरता एवं शैक्षणिक दक्षता राह चलने वालों को अपनी ओर एक नजर आकर्षित करता है । जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण इस ठंड के मौसम में सरिया नगर पंचायत के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता किशन लाल अग्रवाल के सुपुत्र दिलीप अग्रवाल क्लॉथ सेंटर सरिया द्वारा 5 नवंबर को सुखापाली के विद्यालय पहुंचकर प्राथमिक एवं माध्यमिक खंड के 6 से 11 वर्ष के 80 विद्यार्थियों के लिए स्वेटर, मौजा और कुछ बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म साथ ही ग्राम पंचायत सुखापली के द्वारा नया दरी वितरण कर बच्चों के चेहरे में खुशियों का मुस्कान भर दिये। वहीं अपनी सारगर्भित संक्षिप्त वक्तव्य में दिलीप अग्रवाल ने बच्चों से कहा की माता-पिता और गुरु जीवन के सबसे बड़े आदर्श होते हैं ,इन्हें जीवन में कभी नहीं भूलना और माता-पिता को सदैव साथ रखना क्योंकि आज के युग में व्यक्ति पढ़ लिखकर बड़े पद-प्रतिष्ठा में पहुंचने के बाद अपने जन्मदाता माता-पिता से दूरी बना लेते हैं । विद्यालय के प्रधान पाठक राजेंद्र कुमार चौहान राज्य शिक्षक सम्मान 2017 राज्यपाल पुरस्कृत एवं उच्च वर्ग शिक्षक दयासागर धोबा, श्रीमती गायत्री सिदार व सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार, विकास भगत ,संकुल प्रभारी छत्तर सिंह सिदार एवं शाला प्रबंधन समिति के शिक्षाविद लोकनाथ नायक ,अध्यक्ष मोहन बरेठ ,जीत राम नायक, महिला सदस्य श्रीमती तारा भाट संयुक्ता महंत सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर दिलीप अग्रवाल क्लॉथ सेंटर सरिया के द्वारा किए गए उक्त महान कार्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शालेय परिवार का परंमपरागत अवधारणा प्रकृति-प्रेम का स्वरूप प्रदर्शित करते हुए दिलीप अग्रवाल को अशोक का पौधा एवं लालपरी पुष्प युक्त गमला भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किए ।