
दिनांक 6 दिसम्बर 2018 को भारत देश के संविधान निर्माता आदरणीय डॉ भीमराव अंबेडकर के 62वीं पुण्यतिथि पर रायगढ़ शहर के लोकप्रिय विधायक आदरणीय रोशन लाल अग्रवाल ने अपने भाजपा के सभी सहयोगियों,पार्षदों, अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह बात कही। उन्होंने बाबा साहब के समाज के प्रति दिये गये योगदानों का स्मरण करते हुए उन्हें भाव भीनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की। आज इस कार्यक्रम में चक्रधर नगर कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप स्थापित बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर को पुष्पाजंलि अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि पर पावन स्मरण किया गया। के कार्यक्रम में रोशन लाल अग्रवाल के साथ विवेक रंजन सिन्हा ,गुरविंदर सिंह घई, पंकज कंकरवाल, अफरोज डायमंड,नरेश गोरख,कृष्ण कुमार केशरवानी, शीनू राव, डिग्री लाल साहू, राजेंद्र ठाकुर, मनोज राजपूत,मित्र मणि त्रिपाठी, रोशन चंद्रा, विजयलक्ष्मी चौहान, मेघा जाटवर,शशि भूषण चौहान, राजेश जाटवर,राकेश तालुकदार, सपना सिदार,केशव जायसवाल, लक्ष्मण चौहान, प्रदीप राठौर,शशांक पांडेय, मुक्कू यादव, दीपक घोष,बल्लू निषाद,मनमोहन भारद्वाज, मनोज राम,ईस्वर ठाकुर, परमानन्द, कंचन गुप्ता, बाबा गठने, विकास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।