Home छत्तीसगढ़ बालाघाट में पुलिस ने 14 के इनामी नक्सली चेतू उर्फ मड़कमा हिडमा...

बालाघाट में पुलिस ने 14 के इनामी नक्सली चेतू उर्फ मड़कमा हिडमा को मार गिराया

0

Police killed 14 rewarded Naxalite Chetu alias Madkama Hidma in Balaghat.

जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के सूपखार एरिया में खमकोदादार के पास पुलिस व नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस के विशेष आपरेशन समूह (एसओजी) के सर्चिंग अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई। मृतक नक्सली की पहचान माडकम हिडमा ऊर्फ चैतु, निवासी बीजापुर एरिया, छत्तीसगढ़ के रूप मे हुई है। माडकम हिडमा पर 14 लाख रुपये का इनाम था। नक्सली की उम्र 25 वर्ष के आसपास बताई गई है तथा वह मलाजखंड दलम से जुड़ा था।

 

तलाशी अभियान के दौरान ही सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को देखकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कार्रवाई को देखकर नक्सली भाग खड़े हुए।

इस नक्सली पर लगभग 14 लाख का इनाम था और यह मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में सक्रिय था।
भागने वाले नक्सलियों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है

मुठभेड़ गुरुवार अलसुबह 5 बजे तब हुई जब मोतीनाला के पास हुई कुछ नक्सली जरूरत का सामान ले जा रहे थे, तभी पुलिस के साथ उनका सामना हो गया। नक्सलियों की गोलीबारी का जवाब देने के दौरान एक नक्सली मारा गया और बाकी भाग निकले। भागने वाले नक्सलियों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है। गुरुवार की ताजी घटना के साथ इस साल कुल चार नक्सलियों को पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने ढेर करने में सफलता प्राप्त की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here