जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता के लिए आवेदन 13 जून तक

सुकमा.अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सूचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर जिला परियोजना समन्वयक तथा चिंहित अनुभाग स्तर पर क्षेत्रीय कार्यकर्ता के 1-1 पदों के लिए 13 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पद अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थायी होंगे एवं निर्धारित सेवा अवधि 9 माह नियत की गई है। निर्धारित आवेदन पत्र सहित समस्त योग्यता प्रमाण पत्र के साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा सुकमा में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.sukma.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।