नौकरी के नाम पर 16 लाख की  ठगी , 3 लोग हुए शिकार

16 lakh cheated in the name of job 3 people became victims

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

(16 lakh cheated in the name of job, 3 people3 people)

धमतरी । पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर महासमुंद के परसवानी ग्राम के आदर्श चंद्राकर  ने 3 युवकों से 16 लाख की ठगी कर ली । धमतरी जिले के सोरम गांव के तुलसी राम साहू ने इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की खोज कर रही है । ठग आदर्श चंद्राकर ने गोकुलपुर  के मिथिलेश कुमार निर्मलकर से 7 लाख 50 हजार, पोटियाडीह निवासी देव नारायण साहू से 3 लाख 50 हजार और सोरम के तुलसी राम साहू से 5 लाख रुपए आरक्षक बनाने के नाम पर ले लिए । मामला 2018-19 का है ।  शिकायतकर्ता का कहना है कि आदर्श चंद्राकर ने ना तो नौकरी लगवाई और ना ही पैसे लौटा रहा है । कोतवाली पुलिस केस दर्ज करने के बाद मामले की तफ्तीश कर रही है ।