अपने ही थाने में फांसी लगाकर एएसआई ने की खुदकुशी

ASI committed suicide by hanging in his own police station

अपने ही थाने में फांसी लगाकर एएसआई ने की खुदकुशी
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

(ASI committed suicide by hanging in his own police station)

गरियाबंद । गरियाबंद के मैनपुर थाने में पदस्थ एएसआई ने अपने थाने में ही फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। उन्होंने थाने के रोशनदान में फांसी लगा ली। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

 गरियाबंद जिले के मैनपुर थाने में एएसआई शंकर लाल सिदार पदस्थ थे। 58 वर्षीय सिदार मिलनसार छवि के माने जाते थे। वे मैनपुर थाने में 1 नवंबर 2021 से पदस्थ रहें थे। आज सुबह जब पुलिसकर्मियों ने देखा तो वे फाँसी पर लटकते मिले। उन्होंने प्लास्टिक की कुर्सी के सहारे चढ़ कर थाने के रोशनदान में फंदा बनाया हुआ था और उसी में फांसी में झूल गए थे। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।