नकबजनी का आरोपी मात्र 6घंटे के अंदर पुलिस के शिकंजे में , 29 लाख से अधिक का माल जप्त
Accused of extortion caught by the police within just 6 hours goods worth more than 29 lakhs seized
(Accused of extortion caught by the police within just 6 hours, goods worth more than 29 lakhs seized)
राजनांदगांव । दिनांक 27.05.2023 को प्रार्थी प्रभुदयाल सिन्हा पिता स्व सोनसाय सिन्हा उम्र 68 वर्ष साकिन जय स्तंभ चौक कलार पारा राजनांदगांव ने थाने आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि दिनांक 22.05.2023 को घर में ताला बंद कर सपरिवार जगन्नाथपुरी यात्रा में गये थे । इस बीच पडोस के व्यक्ति द्वारा हमारे घर का ताला टुटने की सूचना मिली और ज्ञात हुआ कि बताया कि दिनांक 24.05.2023 के 00 बजे से 25.05.2023 के दरम्यान रात्रि कोई अज्ञात चोर घर घुस कर घटना को अंजाम दिया है । तब हम लोग जगन्नाथ पुरी यात्रा से घर आ कर देखे तो मेन गेट ,भुतल के कमरे व प्रथम तल के दो कमरे का ताला टुटा था प्रथम तल के एक लोहे के आलमारी के लाकर के अंदर रखे सोने का मंगल सूत्र गुलबंद वजनी लाकेट हार बेसलेट ,चैन,लेडिस जेंट्स अंगुठी,बाली,टाप्स, झुमका लटकन कुल सोने का वजनी 45 तोला कीमत 26 लाख रूपये तथा चांदी के जेवरात व बिस्कीट वजनी 03 किलो कीमत 1,95,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 382/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एंव नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपी के पता साजी हेतु घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर तकनिकी सहयोग व मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही राजेन्द्र राजपूत पिता स्व. भगत सिंह राजपूत उम्र 27 वर्ष साकिन ब्राम्हणपारा वार्ड नं. 38 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को हिरासत में ले कर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा पहले चोरी नही किया हुआ बोलकर गुमराह किया गया । फिर कडाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया परन्तु चोरी किए हुए मशरूका को बाम्हण पारा स्थित नाला में एक झोले में छुपाकर रखना बताया आरोपी के कहे अनुसार नाला में ढुढवाये जाने पर नाला के अंदर से खाली झोला डूबा हुआ पाया गया लेकिन झोला के अंदर खाली जेवरात के डब्बे थे कोई भी सोने चाॅदी के जेवरात नही थे। जिस पर आरोपी द्वारा पुनः गुमराह करते हुए बोला गया कि जेवरात नाला में बह गया होगा उसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा गठित टीम बहुत ही सूझ बुझ से आरोपी से पूछताछ के दौरान उसी के बातो में उसे फसाकर आरोपी से किस तरह से घटना को अंजाम दिया गया एवं मशरूका कहा छुपाया गया हैं उससे उगलवाया गया । आरोपी द्वारा अपने मेमोरण्डम में बताया गया कि पहले उसने घर का रैकी किया रैकी करने के बाद 24,25/05/23 के दरम्यिानी रात्रि को अपने एक्टीवा क्रमांक सीजी08/ए आर/4964 से प्रार्थी के घर बाहर अपनी एक्टीवा खड़ी कर घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे आलमारी से सोने और चांदी के जेवरात को चोरी किया एवं सोने चाॅदी के जेवरात के खाली डब्बे और झोले को ब्राम्हण पारा स्थित नाले में पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके द्वार फेका गया एवं मशरूका को अलग से प्लास्टिक डब्बे पाउच झोले में रखकर अपने घर के चांवल के डिब्बे के अंदर छुपाकर रखना बताया गया।
सोने की जेवरातो की कुल वजन 45 तोला कीेमती 26,58,188 रूपये।
कुल चांदी का वजनी 3.684 किलोग्राम कीमती 2,30,000 रूपये सोने चाॅदी का जुमला कीमती 28,88,188 रूपये एवं एक्टीवा वाहन कीमती 50000 रूपये कुल सकल कीमती 29,38,188 (उन्तीस लाख अठतीस हजार एक सौ अठयासी रूपये) आरोपी के पेश करने पर उसके कब्जे से बरामद किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में गठित टीम के थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह राजपूत, सउनि उदय सिंह चंदेल, सउनि शत्रुहन टंडन, आर0 अविनाश झा, प्रख्यात जैन,कुश बघेल एवं थाना स्टाप की सराहनीय भूमिका रही।