Acer ने लॉन्च किए कई Smart TV, कम बजट में मिलेगा प्रीमियम एक्सपीरियंस

Acer launches many Smart TVs, will get premium experience in low budget

Acer ने लॉन्च किए कई Smart TV, कम बजट में मिलेगा प्रीमियम एक्सपीरियंस
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Acer launches many Smart TVs, will get premium experience in low budget
Acer ने अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो का भारत में विस्तार किया है. कंपनी ने कई सीरीज के तरत एक दर्जन से ज्यादा टीवी को पेश किया है, जो जून में सेल पर आएंगे. ब्रांड के नए टीवी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट में उपलब्ध होंगे. कंपनी ने O-सीरीज को प्रीमियम कैटेगरी के यूजर्स के लिए पेश किया है, जिसमें कंज्यूमर्स को OLED पैनल मिलेगा. 
ये पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. ब्रांड की O-सीरीज में OLED डिस्प्ले और 60Watt के स्पीकर मिलता है. ये टीवी दो स्क्रीन साइज 55-inch और 65-inch में मौजूद है. कंपनी ने इसे गेमिंग और बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी चाहने वालों को लिए लॉन्च किया है.
कंपनी ने I और G सीरीज भी लॉन्च की है, जो सस्ते ऑप्शन के रूप में आएंगे. इसमें MEMC, Dolby Atmos और UHD अपस्केलिंग जैसे फीचर मिलते हैं. साथ ही इनमें हाई एंड ब्राइटनेस और कंट्रास्ट दिया गया है. I सीरीज में 32-inch और 40-inch स्क्रीन साइज मिलेगा. सीरीज 1.5GB RAM और 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है.