रिलीज से पहले आदिपुरुष की बंपर कमाई, 500 करोड़ का बजट और 432 करोड़ कमा भी लिए
Adipurush's bumper earnings before release, budget of 500 crores and also earned 432 crores

Adipurush's bumper earnings before release, budget of 500 crores and also earned 432 crores
ओम राउत की 'आदिपुरुष' में साउथ सुपरस्टार प्रभास, भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। तो वहीं कृति सेनन, माता सीता और सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। पिछले साल 2 अक्टूबर को फिल्म के टीजर रिलीज के साथ ही इसे लेकर विवाद शुरू हो गया था। वीएफएक्स और किरदारों के लुक को लेकर इसे काफी ट्रोल किया गया जिसके बाद टी-सीरीज और फिल्म के डायरेक्टर ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाने के फैसला किया था।
आदिपुरुष के रिलीज में दो हफ्ते से भी कम समय बचा है, ऐसे में इस बड़ी बजट की मूवी को लेकर एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आदिपुरुष ने अपनी लागत का काफी बड़ा हिस्सा रिलीज से पहले ही कमा लिया है। ऐसे में फिल्म पर परफॉर्मेंस को लेकर थोड़ा कम दबाव रहने वाला है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही आदिपुरुष ने अपने बजट का लगभग 85 प्रतिशत वसूल कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसने अपने कथित 500 करोड़ रुपये के बजट में से 432 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है।