उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
Application invited for fair price shop operation

(Application invited for fair price shop operation)
दन्तेवाड़ा | अनुविभागीय अधिकारी बड़े बचेली के द्वारा विकासखण्ड कुआकोण्डा अंतर्ग्रत ग्राम पंचायत अरबे, ग्राम पंचायत तनेली, ग्राम पंचायत चोलनार, ग्राम पंचायत खुंटेपाल, ग्राम पंचायत रेंगानार में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन किए जाने हेतु दुकान आबंटन किया जाना प्रस्तावित हैं। उक्त संबंध में आवेदन प्रस्तुत करने हेतु अंतिम अवसर देते हुए दुकान संचालन हेतु इच्छुक एजेन्सी यथा वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सरकारी समितियां, ग्राम पंचायत, महिला स्व-सहायता समूह, वन सुरक्षा समितियां, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट, सार्वजनिक उपक्रम, अन्य उपभोक्ता सहाकारी समितियां एवं प्राथमिक कृषि शाख समितियां से विहित ’’प्रारूप’’ में 18 अगस्त से 9 सितम्बर 2022 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय में एसडीएम बड़ेबचेली के कार्यालय में आवेदन आमत्रित किया गया है।