FIR दर्ज होने के बाद भी नहीं हो रहा गिरफ्तारी !

FIR दर्ज होने के बाद भी नहीं हो रहा गिरफ्तारी !
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट 

मुंगेली : पूरा मामला पुलिस थाना चिल्फी का है. जहां पर आवेदक मान दास बांधे, ग्राम - जोतपुर निवासी से मिली जानकारी के अनुसार, मेरे ग्राम-जोतपुर के कुमार घृतलहरे उर्फ मल्ला के द्वारा मेरे 20,000/- रूपये के संपत्ति का एक गर्भवती गाय को कुमार घृतलहरे अपने खेत के चारों तरफ लगे फेसिंग तार में करंट लगाया था जिसमें मेरे गाय को चिपका कर उनका हत्या कर दिया है. गाय के मृत्यु होने के कुछ समय बाद मुझे पता चला तो मैं खेत के पास गया था. तो गाय मृत अवस्था में पढ़ा था.  जिसका मेरे द्वारा पुलिस थाना चिल्फी में FIR दर्ज कराया हूं ,और मुझे FIR का कॉपी भी दिए हैं लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक कुमार घृतलहरे उर्फ मल्लाह का गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जिससे मुझे कुमार घृतलहरे उर्फ मल्लाह के द्वारा मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाए हो कहकर मुझे मारने पीटने की धमकी दिया जाता है. जिससे मेरी जान को इन लोगों से खतरा है. इसलिए कुमार घृतलहरे को तत्काल गिरफ्तार कर मुझे सुरक्षा प्रदान करें।  पुलिस थाना चिल्फी से मान दास बांधे के द्वारा गुहार लगाया गया है। अब देखने वाली बात यह है कि खबर प्रकाशन उपरांत पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा हरकत में आकर कुमार घृतलहरे उर्फ मल्ला का गिरफ्तारी हो पाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।