शुरू हुई Aryan Khan की शूटिंग, बेटे के डेब्यू प्रोजेक्ट के सेट पर इस तरह दिया सरप्राइज
Aryan Khan's shooting started, this is how he was surprised on the sets of his son's debut project

Aryan Khan's shooting started, this is how he was surprised on the sets of his son's debut project
शाह रुख खान ने अपने करियर में खूब बुलंदियां छुई हैं। उनके स्टारडम को पूरी दुनिया ने देखा है। अब बारी है उनके बच्चों की, जिन पर फैंस की नजर है। सुहाना खान अपने पिता की तरह एक्टिंग में ही करियर बनाना चाहती हैं। जबकि आर्यन को अदाकारी में दूर-दूर तक कोई दिलचस्पी नहीं है।
आर्यन खान डायरेक्टर और लेखक बनाकर अपने करियर की गाड़ी को आगे बढ़ना चाहते हैं। काफी पहले से उन्हें लेकर चर्चा थी कि वह स्टारडम नाम की वेब सीरीज पर कम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्क्रिप्ट पर काम पूरा हो चुका है, और शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
'स्टारडम' कई मायनों में आर्यन खान के लिए खास हो सकता है। इस शो के जरिए वह अपने सपनों को उड़ान देने के लिए पहला कदम बढ़ा चुके हैं। इस मौके पर डैडी शाह रुख खान उनका हौसला बढ़ाने के लिए स्टेट पर मौजूद थे। एक पोर्टल के अनुसार, शाह रुख सेट पर आर्यन खान को सरप्राइज देने पहुंचे, जहां वह पहले से ही बतौर डायरेक्टर काम कर रहे थे।
'स्टारडम' की शूटिंग मुंबई में शुक्रवार से शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्यन के इस स्पेशल डे पर शाहरुख सुबह-सुबह उन्हें सरप्राइज देने के लिए सेट पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सुबह सात ही बस सेट पर आ गए थे, और उन्होंने टीम से मुलाकात की।