रोमांच के मोर्चे पर खरी उतरी 'असुर 2', बरुण सोबती और अरशद वारसी की दमदार अदाकारी

'Asur 2' proved to be thrilling, strong performances by Barun Sobti and Arshad Warsi

 रोमांच के मोर्चे पर खरी उतरी 'असुर 2', बरुण सोबती और अरशद वारसी की दमदार अदाकारी
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

'Asur 2' proved to be thrilling, strong performances by Barun Sobti and Arshad Warsi
'असुर सीजन-1' जहां वूट पर रिलीज किया गया था, वहीं 'असुर 2' जियो सिनेमा पर आया है। किसी भी सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा उसको लेकर होने वाली चर्चा से लगाया जा सकता है। असुर में क्राइम और माइथोलॉजी का मेल दर्शकों को पसंद आता है। 'असुर 2' इसी सिलसिले को आगे बढ़ाता है। दूसरे सीजन के क्रिएटर गौरव शुक्ला हैं, जबकि निर्देशक ओनी सेन हैं। 
'असुर 2' की शुरुआत वहीं से होती है, जहां पहला सीजन खत्म हुआ था। मास्क के पीछे चेहरा छिपाये एक प्रेत जैसा सीरियल किलर भाग रहा है। शो में बरुण सोबती फोरेंसिक एक्सपर्ट निखिल नायर के किरदार में हैं। बेटी को खोने के कारण उसका पत्नी नैना (अनुप्रिया गोयनका) से रिश्ता बिगड़ गया है। नैना कम्प्यूर की माहिर है।
अतीत निखिल के पीछे पड़ा है। सीबीआई ऑफिसर धनंजय राजपूत (अरशद वारसी) ने अतीत की कड़वी यादों से बचने के लिए आध्यात्म का सहारा ले लिया है। इस बीच सीबीआई असुर के पीछे लगी है, क्योंकि वो एक बार फिर शिकार करने निकल पड़ा है।
निखिल कायदों के दायरे में रहकर केस सुलझाने में जुटा है, वहीं धनंजय अब नियमों की जंजीर में खुद को बांधकर नहीं रखना चाहता। नैना इसमें उसका साथ देती है। प्लेटफॉर्म ने अभी दो ही एपिसोड रिलीज किये हैं। बाकी के छह एपिसोड्स 2 से 7 जून तक प्रतिदिन रिलीज किये जाएंगे। 
सीजन 2 का हर एपिसोड शुभ के अतीत से शुरू होता है, जिसमें डीजे और निखिल असुर से दुनिया को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। शुभ, सीबीआई टीम से हमेशा दो कदम आगे रहता है।