सुकमा में पुलिस को सफलता, एक लाख के इनामी दो नक्सली गिरफ्तार
Big success for police in Sukma, two naxalites arrested with reward of one lakh each

Big success for police in Sukma, two naxalites arrested with reward of one lakh each
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली कमांडर को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दोनों नक्सली सुकमा और दन्तेवाड़ा जिले में कई नक्सली हमले में शामिल थे.
दोनों नक्सलियों को सुकमा जिले के कुकानार थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है. नक्सली संगठन में 1 शख्स मिलिशिया कमाण्डर के पद पर था. गिरफ्तार दोनों नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था.
इस कार्रवाई में जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम शामिल थी. शुक्रवार को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को कुकानार थाना क्षेत्र के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने की सूचना मिली थी.
सूचना मिलने के बाद जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने कुन्ना के कांवडपारा और पेदापारा के जंगलों में सर्चिंग अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान ग्राम कुन्ना के जंगल पहाड़ी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को आते देख छुपने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया. आरोपियों से भागने का कारण पूछने पर वो संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए दोनों नक्सलियों ने अपना नाम मुचाकी सुखराम उर्फ हड़मा और माड़वी बताया.