बड़े चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश , 12 शातिर चोर हुए गिरफ्तार
Big thief gang busted 12 vicious thieves arrested

(Big thief gang busted, 12 vicious thieves arrested)
बलौदा बाजार । विगत कुछ दिनों से बलौदा बाजार शहर और आस पास के क्षेत्रों में लगातार चोरियों हो रही थीं, जिससे लोग और पुलिस भी हैरान और परेशान थे ।
आरोपी बहुत ही शातिर तरीके से संपूर्ण एरिया की रेकी करघटना को अंजाम दे रहे थे । विशेषकर सुने इलाकों में घर के बाहर रखे समानों पर आरोपियों की नजर रहती थी । थाना सिटी कोतवाली ने एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर चोरों की पतासाजी करने का काम उसे सौंपा । विशेष पुलिस टीम की लगातार रात्रि गश्त के दौरान सर्वप्रथम चोर गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ा गया । दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर इस चोर गिरोह के सभी सदस्य पकड़े गए।
आरोपियों से भारी संख्या में सबमर्सिबल पंप, लोहा, एंगल, बर्तन, केबल वायर एवं अन्य सामान बरामद किया गया ।विभिन्न क्षेत्रों से चोरी में इस्तेमाल किए गए तीन मोटरसाइकिल भी जप्त किए गए । आरोपी चोर गिरोह से कुल ₹3,49,950 कीमत मूल्य का सामान बरामद करने में पुलिस टीम को सफलता मिली ।
बलौदाबाजार नगर के आसपास चोरी की इन सिलसिलेवार घटनाओं को रोकने एवं चोरों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे के मार्गदर्शन में एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात उक्त निर्देशों के परिपालन में निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ लगातार शहर के आउटर क्षेत्रों एवं सभी प्रवेश मार्गों पर लगातार रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग कार्यवाही कर आने जाने वाले लोगों पर सतत निगाह रखा जा रहा था, कि इसी बीच प्रधान आरक्षक देवेंद्र देवांगन एवं उसकी टीम को बलौदाबाजार से रिसदा जाने वाले मार्ग पर रात्रि के समय कुछ संदिग्ध लोग नजर आए जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा भी तत्परता एवं साहस का परिचय देते हुए पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम एवं ग्राम रिसदा के रहने वाले बताए। दोनों आरोपियों को पकड़ा जाना पुलिस टीम के लिए सफलता की पहली सीढी थी। दोनों आरोपियों से मनोवैज्ञानिक एवं कडाई दोनों तरीकों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने एक बड़े चोर गिरोह का सदस्य होना कबूल किया।साथ ही थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिलसिलेवार घटित कुल 12 चोरी के अपराधों को अपने साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया। एक नाबालिग अपचारी बालक भी इस गिरोह के साथ था । साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है । पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है । उम्मीद है कि इन से और भी चोरियों का सुराग मिल सकता है । पुलिस ने इन पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उन्हें रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ।