न्यायालय में चली गोली , सिपाही ने गोली मार खुद कि ली जान

Bullet fired in court constable shot and killed himself

न्यायालय में चली गोली , सिपाही ने गोली मार खुद कि ली जान
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

(Bullet fired in court, constable shot and killed himself)

कोंडागांव । कोंडागांव के कुटुंब न्यायालय में उपस्थित सारे लोग तब सन्न रह गए जब एक सिपाही ने खुद को ही गोली मार ली । घटनास्थल पर ही सिपाही जितेंद्र पटेल की मौत हो गई । प्राप्त सूचना के अनुसार पारिवारिक न्यायालय में पदस्थ सिपाही जितेंद्र पटेल ने रविवार की सुबह न्यायालय में ही गोली चला कर अपनी जान ले ली । गोली की चलने की आवाज पर अन्य कांस्टेबल और लोग वहां पहुंचे और सिपाही जितेंद्र पटेल को तुरंत अस्पताल ले गए, पर उसकी मौत पहले ही हो गई थी । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस घटना की विवेचना कर रही है ।