कलेक्टर ने ली राईस मिलर्स की बैठक, कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

Collector took the meeting of Rice Millers gave instructions to bring progress in the work

कलेक्टर ने ली राईस मिलर्स की बैठक, कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

(Collector took the meeting of Rice Millers, gave instructions to bring progress in the work)

बेमेतरा | जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज सोमवार को राईस मिलर्स की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होने जिले में राईस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग चावल जमा की समीक्षा की। समीक्षा करने पर पाया गया कि जिले में राईस मिलर्स द्वारा कुल 292830 मी.टन धान उठाव का अनुपातिक चावल 196453 मी.टन के विरूद्ध 162358 मी.टन (83 प्रतिशत) जमा किया गया है, 34095 मी.टन (17 प्रतिशत) चावल जमा किया जाना शेष है। यह चावल नागरिक आपूर्ति निगम एवं भारतीय खाद्य निगम के बेस डिपो राजनांदगांव व तिल्दा में जमा किया जाना है। मिलर्स जिनका 30 प्रतिशत से अधिक चावल जमा किया जाना शेष है उन्हें इस कार्य में प्रगति लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। भारतीय खाद्य निगम में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर जिला विपणन अधिकारी को सर्व संबंधित से चर्चा कर समस्या का निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।

छ.ग. शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य की आपूर्ति हेतु प्रतिदिन 1500 मे.टन चावल जमा करने का भी निर्देश राईस मिलरों को दिया गया। चावल जमा कार्यों की समीक्षा प्रति सप्ताह की जावेगी। पूर्व में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले 17 राईस मिलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर द्वारा समस्त राईस मिलरों को समय सीमा में चावल जमा करने हेतु निर्देश दिए गए। भविष्य में कार्य में प्रगति नहीं लाने वाले मिलर्स के विरूद्ध सुसगंत आदेशों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। बैठक में प्रभारी खाद्य अधिकारी  विश्वास राव म्हस्के, जिला विपणन अधिकारी  आशुतोष कोसरिया, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम  सी.एल. चन्द्राकर, खाद्य निरीक्षक बेमेतरा तथा जिला राईस मिलरों के अध्यक्ष  विनय शर्मा,  सुनील डागा,  चंदू मुंदडा सहित राईस मिलर्स उपस्थित थे।