ट्रेलर में लगी आग , गांव में मचा हड़कंप
Fire broke out in the trailer there was a stir in the village
(Fire broke out in the trailer, there was a stir in the village)
कोरबा । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेंद्रकोना गांव में राखड़ डंप कर रहे ट्रेलर में भीषण आग लग गई । ट्रेलर से निकली चिंगारी ने पैरावट में आग पकड़ ली । आग ने ट्रेलर को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। ट्रेलर धू धू कर जलने लगा जिससे चारों ओर दहशत फैल गई। राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी । नगर सेना के फायर ब्रिगेड त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच गई। ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है