सोने का रेट स्थिर, चांदी में आई कमी, जानें क्या है भाव…
Gold rate stable silver decreased know what is the price

(Gold rate stable, silver decreased, know what is the price…)
सोने और चांदी की कीमतों में सपाट ट्रेड दर्ज किया जा रहा है. MCX यानी घरेलू वायदा बाजार में बुलियन की कीमतों में सुस्ती है. सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 59346 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी भी MCX पर 71200 के पार ट्रेड कर रही है. सोने और चांदी में सुस्ती की वजह इंटरनेशनल मार्केट में आई सुस्ती है.
भारतीय सर्राफा बाजारों में इन दिनों सोने के रेट में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे ग्राहकों चेहरे पर खरीदारी को लेकर काफी पशोपेश की स्थिति बनी हुई है। दूसरी सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 1500 रुपये सस्ते में बिक रहा है। चांदी के रेट में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है।