माल से भरा ट्रक हुआ जलकर खाक
Goods truck burnt to ashes
(Goods truck burnt to ashes)
बलरामपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 343 पर जामवंतपुर के पास माल से भरे ट्रक में जबरदस्त तरीके से आग लग गई। धू धू कर जलते हुए ट्रक पर फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझाने की का प्रयास किया जा रहा है । ट्रक में आग लगने की खबर पर रामानुजगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की तफ्तीश कर रही है।