दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर , ट्रक में लगी आग, दमकल से किया गया आग पर काबू

Heavy collision between two trucks truck caught fire fire was controlled by fire engine

दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर , ट्रक में लगी आग, दमकल से किया गया आग पर काबू
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

(Heavy collision between two trucks, truck caught fire, fire was controlled by fire engine)


कोरबा । राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांगो थाना क्षेत्र में चोटिया के समीप दो ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई । टक्कर के बाद एक ट्रक में लोड एल पी जी सिलेंडर फट गया और ट्रक में आग लग गई। ट्रक के केबिन में ड्राइवर और क्लीनर फंस गए । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का कारण पता नही चल पाया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।