बेलन से पति का गला, बच्चे हुए अनाथ, महिला गिरफ्तार
Husband's throat with rolling pin, children orphaned, woman arrested

Husband's throat with rolling pin, children orphaned, woman arrested
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक महिला ने बेलन से गला दबाकर अपने शिक्षक पति की हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसके साथ ही उसके दोनों बच्चे अनाथ हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक को शराब पीने की लत थी. वह शराब पीकर अक्सर पत्नी से मारपीट करता था. महिला अपने पति की इस आदत से काफी परेशान थी. जिसके चलते उसने अपने बच्चों को दादा-दादी के पास भेज दिया था.
बताया जा रहा है कि सोमवार आरोपी शराब के नशे में स्कूल गया था और वहीं सो गया. पत्नी और पड़ोसी उसे उठाकर घर लाए. होश में आने के बाद वह पत्नी से विवाद और मारपीट करने लगा. गुस्साई महिला ने अपने पति की बेलन से गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि 47 साल का सनत सोनवानी पिता रामदास सोनवानी खैरा तुलसी, थाना कुंडा ,जिला कवर्धा का रहने वाला है. वह साल 2013 से देवभोग ब्लॉक में शिक्षक के रूप में तैनात था. वह पत्नी के साथ राजापारा मुहल्ले में किराए के मकान में रहता था.