रायपुर और रायगढ़ में IT का छापा !

रायपुर और रायगढ़ में IT का छापा !
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

 आज सुबह से कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई जारी है। रायपुर में उद्योग भवन के पास शंकर नहर, आवंती विहार और चौबे कॉलोनी में छापेमारी की जा रही है। रायपुर, रायगढ़ में स्टील कारोबारी दोनों भाई अजय सिंघल और संजय सिंघल के घर इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। इनके ऑफिस और घर में छापे की खबर मिल रही है आज तड़के इनकम टैक्स की कई टीम इनके ऑफिस शंकर नगर में और घर खमारडीह पहुंची है। इसके साथ ही आईटी की टीम कई और ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।