प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का पिपरखुंटा में अप्रैल माह का बोनस चावल हुआ गबन, विभाग के जिम्मेदार अधिकारी है मौन?

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट
मुंगेली- खबर मुंगेली जिला के लोरमी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरखुटा का है ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक पिपरखुटा के द्वारा अप्रैल माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले प्रति राशन कार्ड में 5 किलो प्रति हितग्राही मिलने वाले अतरिक्त बोनस चावल को नहीं दिया गया है. केवल राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली चांवल का ही वितरण किया गया है. वहीं लोरमी खाद्य निरीक्षक के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले चांवल को दुकान संचालकों के द्वारा दिया जा रहा है कि नहीं इसका निरीक्षण भी नहीं किया जा रहा और नहीं जानकारी लेने में रुचि दिखा रहे हैं. जिससे ग्राम पंचायत पीपरखूंटा के शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालक के द्वारा मनमानी तरीके से चावल का वितरण किया जा रहा है. जिसका दुकान क्रमांक 402007099 हैं और बोनस के चावल को गबन किया जा रहे हैं. वहीं हितग्राहियों का कहना है कि दुकान संचालक का रिश्तेदार कांग्रेस पार्टी के किसान कांग्रेस नेता होने के कारण अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही करने में डर रहे हैं
वही इस मामले में बीजेपी के एक स्थानीय नेता का कहना है कि जब से कांग्रेस का सरकार आया है अधिकारियों कर्मचारियों को कांग्रेसी नेताओं के द्वारा डराया धमकाया जा रहा है और कार्यवाही करने से मना किया जा रहा है
- पूर्व विधायक लोरमी तोखन साहू
वही शासकीय राशन विक्रेता PDS संघ के मुंगेली जिला अध्यक्ष देवेश सपरिया ने कहा है कि मुंगेली जिला के किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा गरीबों का चावल का गबन नहीं करना चाहिए। यह हमारे राशन विक्रेता संघ के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है और ऐसे व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए और उनका सोसाइटी को निलंबित कर देना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को हमारे संगठन के द्वारा किसी प्रकार का सहयोग प्रदान नहीं किया जाता है.
- देवेश सपरिया शासकीय राशन विक्रेता संघ मुंगेली जिला अध्यक्ष,
वही लोरमी SDM के द्वारा कहा गया कि यदि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक पिपरखुटा के द्वारा चावल गबन किया गया है तो इसका जांच करवाते हैं यदि जांच में सही पाया जाता है उसके ऊपर उचित कार्यवाही किया जायेगा,
- लोरमी SDM मेनका प्रधान,
लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि क्या हितग्राही किसान कांग्रेस नेता की दबंग गई का शिकार होंगे या फिर शासकीय उचित मूल्य दुकान पीपरखुंटा के खिलाफ कोई कार्रवाई किया जाएगा यह आगामी दिनों में देखने वाली बात होगी