प्यार धोखा और धमकी..! पहले तीन साल तक बनाए संबंध, शादी की बात पर हो जाता गुस्सा;  पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, तो MBBS डॉक्टर हुआ गिरफ्तार

प्यार धोखा और धमकी..! पहले तीन साल तक बनाए संबंध, शादी की बात पर हो जाता गुस्सा;  पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, तो MBBS डॉक्टर हुआ गिरफ्तार
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149


 भिलाई में एक डॉक्टर के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। मामला स्मृति नगर चौकी का हैं। पीड़िता ने थाने शिकायत दर्ज की हैं । पीड़िता ने बताया कि,25 वर्षीय राजस्थान निवासी एमबीबीएस डॉक्टर अंशुल फौजदार ने पिछले 3 साल से लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता द्वारा शादी की बात पर आरोपी उसे जान से मरने की धमकी देता था। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर अंशुल को पुणे के सीएम मेडिकल हॉस्टल कचन्दुर से गिरफ्तार किया हैं।

भिलाई सीएम मेडिकल कॉलेज कचांदूर के ट्रेनिग डॉक्टर अंकुश फौजदार के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने का मामला आया सामने है। पीड़िता ने स्मृति नगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी अंकुश फौजदार द्वारा पीड़िता से पिछले तीन साल से डॉक्टर उसके साथ शारीरिक शोषण कर रहा था। 

आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Love cheat and threat..! Relationship made for the first three years  gets angry on the matter of marriage The victim lodged a complaint in the police station then the MBBS doctor was arrested