बिलासपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत हुई बड़ी कार्यवाही
Major action taken by Bilaspur police under Nijat Abhiyan

बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान (निजात) चलाकर अधिक-से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में अ.पु.अ., शहर, राजेन्द्र कुमार जायसवाल, न.पु.अ. कोतवाली, पूजा कुमार (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोनी, उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा के कुशल नेतृत्व में थाना कोनी क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी गई थी । दिनांक 08 एवं 09 अप्रैल 2023 को मुखबिर की सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों की दबिश देकर आरोपी केदार लोनिया, निवासी-घुटकू के कब्जे से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी राकेश मोची उर्फ गोलू, निवासी-तुर्काडीह के कब्जे से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी अकबर खान, निवासी-चांटीडीह के कब्जे से 22 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी ईशु मोची, निवासी-तुर्काडीह के कब्जे से 13 लीटर कच्ची महुआ शराब, जुमला 57 लीटर कच्ची महुआ शराब पृथक-पृथक जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध पृथक-पृथक आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।