छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह और कैरियर काउंसलिंग आयोजन को लेकर हुई बैठ़क

छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के पदाधिकारियों को दिया गया जिम्मेदारी
*जांजगीर-चांपा@किरणदूत*
जैजैपुर में छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के प्रदेशाध्यक्ष चंदन धीवर की अध्यक्षता में पदाधिकारियों व सदस्यों की आवश्यक बैठ़क धीवर समाजिक भवन गंजीपारा में 04 जून 2023 दिन- रविवार को आवश्यक बैठ़क लिया गया।जिसमें छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के संस्थापक नवीन धीवर, प्रदेशाध्यक्ष चंदन धीवर, संयुक्त सचिव अर्जुन लाल धीवर के द्वारा स्वजातीय बंधुओं को सम्बोधित किया गया।
बैठ़क में मुख्य रूप से आगामी 17 जून 2023 को अंबेडकर भवन चाम्पा में आयोजित प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह, कैरियर काउंसलिंग, संयुक्त छात्रवृत्ति योजना तथा युवा महापंचायत कार्यक्रम की तैयारी पर विशेष चर्चा कर रूपरेखा तैयार किया गया। तत्पश्चात पदाधिकारी व सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के संस्थापक नवीन धीवर, प्रदेशाध्यक्ष चंदन धीवर, संयुक्त सचिव अर्जुन लाल धीवर सहित देवेन्द्र धीवर, सोनू धीवर, तरूण धीवर, कन्हैया लाल धीवर, नरोत्तम धीवर, संतोष धीवर उपस्थित थे।इसी कड़ी में संगठन इकाई खोखरा के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों की आवश्यक बैठ़क खोखरा ग्राम अध्यक्ष नेतराम धीवर की अध्यक्षता में धीवर समाज छात्रावास भवन खोखरा में आवश्यक बैठ़क लिया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के बंशी लाल धीवर सह-संयोजक, महेन्द्र धीवर महासचिव, शेखर प्रसाद धीवर कोषाध्यक्ष ने स्वजातीय बंधुओं को सम्बोधित किया। बैठ़क में कार्यक्रम की तैयारी, रूपरेखा के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया। तथा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।इस दौरान मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के सहसंयोजक बंशी लाल धीवर, महासचिव महेंद्र धीवर, कोषाध्यक्ष शेखर प्रसाद धीवर सहित खोखरा ग्राम अध्यक्ष नेतराम धीवर, उपाध्यक्ष राजू धीवर, कोषाध्यक्ष बलराम धीवर, सचिव लखन धीवर, सहसचिव रामनारायण धीवर, सदस्य ताराचंद, लूटन, नन्दलाल, रामबनवास, श्यामलाल, फोटोलाल, जगदीश, रमाकांत, पुरुषोत्तम, प्रकाश, सुरेश(भूरवा), रामकुमार, राजकुमार, सुनील(मुन्ना), हरलाल, गंगाधर, सुन्दरलाल, छोटेलाल, रामहरि, प्रहलाद, वैशाखु एवं अन्य स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।