सिंचाई योजनाओं के लिए भू-अर्जन के तहत 4 गांवों के 126 कास्तकारों को 3.50 करोड़ से अधिक अवार्ड राशि पारित
More than 3 50 crore award money passed to 126 cultivators of 4 villages under land acquisition for irrigation schemes

(More than 3.50 crore award money passed to 126 cultivators of 4 villages under land acquisition for irrigation schemes)
कास्तकारों को 18 अगस्त से शुरू होगा राशि वितरण
गौरेला पेंड्रा मरवाही | नवगठित जिले में अद्योसंरचना विकास के साथ-साथ सिंचाई सुविधाओं का विस्तार भी तेजी से हो रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा स्वीकृत विभिन्न सिंचाई योजनाओं के लिए भू-अर्जन एवं अवार्ड पारित का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भू-अर्जन अधिकारी पेंड्रारोड द्वारा सिंचाई योजनाओं के लिए भू-अर्जन के 4 प्रकरणों में 126 कास्तकारों को 3 करोड़ 50 लाख 63 हजार रूपए का अवार्ड राशि पारित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी श्री पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि सोनकछार जलाशय (नहर) योजना के तहत ग्राम ठेंगाडांड में 20 कास्तकारों को 75 लाख 60 हजार रूपए और ग्राम बढ़ावनडांड़ में 65 कास्तकारों कोे एक करोड़ 90 लाख 61 हजार रूपए का अवार्ड पारित किया गया है। इसी तरह हरदीपारा व्यपवर्तन योजना (नहर) के तहत ग्राम जोगीसार के 24 कास्तकारों को 34 लाख 9 हजार रूपए और दर्री व्यपवर्तन योजना (नहर) के तहत ग्राम भस्कुरा के 17 कास्तकारों को 50 लाख 32 हजार रूपए का अवार्ड राशि पारित किया गया है। अवार्ड राशि का वितरण कास्तकारों को 18 अगस्त 2022 से किया जाएगा।