सातवीं के बाद सीधे 10वीं की परीक्षा देंगी नरगिस, फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर सीएम बघेल को भी कहनी पड़ी ये बात

Nargis will give 10th exam directly after seventh CM Baghel also had to say this after hearing fluent English

सातवीं के बाद सीधे 10वीं की परीक्षा देंगी नरगिस, फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर सीएम बघेल को भी कहनी पड़ी ये बात
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Nargis will give 10th exam directly after seventh, CM Baghel also had to say this after hearing fluent English

Chhattisgarh News: स्वामी आत्मानंद स्कूल बालोद की छात्रा नरगिस खान कक्षा सातवीं के बाद सीधे 10वीं की पढ़ाई करेंगी. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने छात्रा और उसके परिजनों से मुलाकात की.

स्वामी आत्मानंद स्कूल बालोद में ग्राम घुमका की छात्रा नरगिस खान अब कक्षा सातवीं से सीधे 10वीं की पढ़ाई करेगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बालोद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर पहुंचे थे. जहां स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालोद की छात्रा नरगिस ने उनसे फर्राटेदार अंग्रेजी में बातचीत की. छात्रा ने बताया कि अभी वह सिर्फ 12 साल की है और बोर्ड की अनुमति से अब वह सीधे कक्षा दसवीं की परीक्षा देगी. छात्रा के हुनर को देख मुख्यमंत्री ने काफी सराहना की.

सातवीं से सीधे दसवीं की पढ़ाई करेंगी नरगिस

छात्रा के पिता फिरोज़ खान और माता नाजमीन बानो ने बताया कि दो भाई बहनों में बड़ी उनकी बेटी नरगिस शुरू से ही पढ़ाई में काफ़ी तेज़ है. जब घर के सारे सदस्य हिन्दी में बातें करते हैं तो वह बेबाक होकर बिना अटके या रुके अंग्रेजी में संवाद करती है. इसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रायपुर में विशेषज्ञों की टीम ने सीधे कक्षा दसवीं में पढ़ाई की अनुमति दे दी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नरगिस की इस प्रतिभा को दिशा मिली. जिसकी बदौलत वह बेहतर शिक्षा हासिल करने में कामयाब हुई है.

आईएएस बनना चाहती हैं नरगिस

नरगिस ने बताया कि वह आगे चलकर आईएएस अफसर बनने की ख्वाहिश रखती हैं और इसके लिए उसने अभी से तैयारी शुरू भी कर दी है.  भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आज  मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे ही हुनरमंद विद्यार्थियों को उचित प्लेटफॉर्म देने के उद्देश्य से ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना लागू की गई है.

सीएम ने दी बधाई और पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने का दिया आश्वासन

कार्यक्रम के अंत में नरगिस और उसके माता-पिता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि निम्न कक्षा से सीधे उच्चतर कक्षा में जाने वाली नरगिस प्रदेश की पहली छात्रा है. मुख्यमंत्री ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना भी की. साथ ही उन्होंने छात्रा की उच्च शिक्षा के लिए शासन की ओर से यथासंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया.