हमर स्वाभिमान न्याय- भरोसे का सम्मान घर घर पदयात्रा खरौद नगर पंचायत में घर घर पहुँची

हमर स्वाभिमान न्याय- भरोसे का सम्मान घर घर पदयात्रा खरौद नगर पंचायत में घर घर पहुँची
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

*जांजगीर-चांपा@ किरणदूत*

जिले के छत्तीसगढ़ की काशी खरौद की लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर भूपेश हमर स्वाभिमान , न्याय भरोसे का सम्मान पदयात्रा निकली। कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचा रहे हैं पदयात्रा नगर पंचायत खरौद के लक्ष्मणेश्वर मंदिर जरहा पारा से मांझा पारा होते शुकुल पारा बाजार भर्मण करके भड़ेरिया पारा तिवारी पारा सारथी मोहल्ले गए विधानसभा स्तरीय घर घर पदयात्रा कर रहे श्रीराम पप्पू बघेल छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित आयोग के सदस्य लगातर गांवो में घूम रहे है आज के पदयात्रा का नेतृत्व नगर पंचायत खरौदअध्यक्ष कांति केशरवानी ने किया , कार्यक्रम में एल्डरमेन तुलसी आदित्य पार्षद प्रतिनिधि जयंती भूरे भरद्वाज, पार्षद हेमलता यादव, महेश आदित्य पूर्व पार्षदअशोक आदित्य, कपिल भारद्वाज, घासीराम सिदार, हरजीत दिवाकर विशंभर सिदार मेलाबाई सिदार नंद कुमार श्रीवास विश्राम आदित्य रामचरण श्रीवास श्यामलाल सारथी राजेंद्र यादव सोनू हरदेव चौहान अतीक चौहान रामेंद्र यादव साहेब लाल आदित्य संतोष आदित्य लक्ष्मण आदित्य शम्मे सारथी मोनू भारद्वाज गुरु बंजारे कोमल भारद्वाज शंकर बंजारे नितेश जाटवर दीपांशु जाटवर पवन जाटवर महेंद्र खरे सहित सैकड़ों लोग पदयात्रा किये प्रमुख कांग्रेस जन तपती धूप गर्मी में पदयात्रा कर बघेल सरकार की योजनाओं को घर घर पहुँच कर पाम्पलेट चस्पा भी कर रहे है