शिक्षकों की मांग को लेकर घंटों छात्रों के साथ मुख्यमार्ग बैठे पालक

Parents sitting on the highway with students for hours demanding teachers

शिक्षकों की मांग को लेकर घंटों छात्रों के साथ मुख्यमार्ग बैठे पालक
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

(Parents sitting on the highway with students for hours demanding teachers)

धमतरी। मगरलोड विकासखण्ड के सिंगपुर संकुल अंर्तगत शनिवार को माध्यमिक शाला सिंगपुर में शाला प्रबंधन समिति के साथ स्कूली बच्चों के साथ पालकों ने शाला के मुख्यव्दार को प्रातः स्कूल समय में शिक्षक समस्याओं को लेकर ताले जड़ दिए।वहीं घंटो स्कूली बच्चे शिक्षक माँग की नारे लगाते रहे।स्वभाविक बात है जब शिक्षा के मंदिर में शिक्षक ही नहीं रहेंगें फिर छात्र छात्राओं को मिलेगी कैसे ज्ञान और बच्चों की शारिरीक मानसिक बौद्धिक विकास होगी फिर कैसे विना शिक्षक के शिक्षण संस्थान चलेगी कैसे शिक्षा में गुणवत्ता होगी कैसे ऐसी तमाम समस्याओं को शासकीय माध्यमिक शाला सिंगपुर के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलदेव राम नेताम ने कहते हुए शाला के बच्चों के भविष्य के शिक्षक समस्या से अवगत कराए वहीं सन 2021 से चली आ रही शिक्षक समस्या को पूर्व जिलाधिश को अवगत कराए थे इस दरम्यान शिक्षक ब्यवस्था करने की आश्वासन भी दिए थे मगर सालों गुजरने के बाद नये शैक्षणिक सत्र में भी शिक्षक की ब्यवस्था नहीं हुई अंततः छात्रों के साथ पालकों को रोड़ पर आना पड़ा। इस दरम्यान घंटों स्कूली बच्चों के साथ पालकगण नाका चौंक सिंगपुर में मुख्यमार्ग पर बैठे रहे।घंटों बितने के बाद मगरलोड नायाब तहसीलदार,सहा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ बच्चों और पालकों के बीच पहुंचे।पालक समिति ने अपने बच्चों की भविष्य अंधकार की ओर जाते शिक्षकों न होने की समस्या के संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।