ऑनलाइन सट्टेबाजी पर पुलिस की कार्रवाई , 4 आरोपी गिरफ्तार
Police action on online betting 4 accused arrested

(Police action on online betting, 4 accused arrested)
भिलाई । भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र में महादेव रेड्डी अन्ना के खिलाफ भिलाई 3 थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को धर दबोचा । उनके पास से 11 मोबाइल, फोन 1 लैपटॉप ,3 चेक बुक और 2 पास बुक बरामद किया गया। तीनों आरोपी ऑनलाइन सट्टा खेलवाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए । पुलिस ने औचक छापेमारी कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया ।