पुलिस ने किया 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार , डेढ़ लाख रुपए किए जप्त
Police arrested 6 gamblers seized Rs 15 lakh
(Police arrested 6 gamblers, seized Rs 1.5 lakh)
महासमुंद । जिले की कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 6 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ लिया । मुखबिर की खबर पर कोतवाली पुलिस ने शेरगांव में पेट्रोल पंप के पीछे जुआ खेल रहे 6 जुआरियों से 1,49,400रुपए नकद, ताश, मोबाइल और बाइक जप्त की । छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है ।