पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार , 196 किलो गांजा किया जब्त

Police arrested two smugglers seized 196 kg of ganja

पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार , 196 किलो गांजा किया जब्त
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

(Police arrested two smugglers, seized 196 kg of ganja)


कबीरधाम ।   जिले के नक्सली प्रभावित थाना कुकदूर में  गांजा तस्करों पर पुलिस ने  एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 19.61 लाख रुपए कीमत का 196 किलो गांजा जब्त किया है। इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है ।
कुकदुर थाना प्रभारी सावन सारथी ने बताया कि आरोपियों की कार की तलाशी के दौरान डिक्की में 109 पैकेट और पीछे शीट में 10 पैकेट मिले। खाकी रंग के टेप में लपेटे हुए कुल 119 पैकेट मिले हैं। इसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा था। गांजा का वजह 196.170 किलोग्राम निकला। जिसका बाजार मूल्य 19 लाख 51 हजार 700 रुपए बताया जा रहा है।