Principal suspended: 12वीं की छात्रा से बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम मांगे थे रुपये, शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

Principal suspended: money was sought from the 12th student for passing the board examination action taken after complaint

Principal suspended: 12वीं की छात्रा से बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम मांगे थे रुपये, शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

(Principal suspended: money was sought from the 12th student for passing the board examination, action taken after complaint)

अम्बिकापुर। सरगुजा संभाग के आयुक्त जीआर चुरेन्द्र ने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सूरजपुर के प्रस्ताव पर शासकीय उच्चतर माध्यिक विद्यालय चन्द्रमेंढ़ा के प्राचार्य अरूण पांडेय को निलंबित किया है। निलंबित अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरिया बैकुण्ठपुर निर्धारित किया गया है। निलंबित अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। ज्ञातव्य है कि प्राचार्य अरूण पांडेय द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा से 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने के अनुमति देने तथा उन्हें परीक्षा में पास के नाम पर पैसे की मांग की गई थी। जिसके फलस्वरूप उनके विरूद्ध थाना झिलमिली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।