WTC फाइनल पर बारिश का साया, मैच ड्रॉ या रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन..?

WTC फाइनल पर बारिश का साया, मैच ड्रॉ या रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन..?
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। पहले फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है और जीत हासिल करना चाहेगी। यहां जीतने वाली टीम दुनिया की पहली टीम होगी, जिसने तीनों फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जीती है। 

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट का नया बॉस बनने की जंग होगी. दोनों टीमों के बीच दोपहर तीन बजे से लंदन के केनिंग्टन ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले पर बारिश का साया है. हालांकि, आईसीसी ने फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है. फिलहाल हर कोई यह जानना चाह रहा है कि अगर फाइनल मुकाबला ड्रॉ या रद्द होता है तो फिर चैंपियन कौन बनेगा?7 से 11 जून के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में तीसरे और चौथे दिन बारिश का अनुमान है. हालांकि, पहले दो दिन मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, आईसीसी ने 12 जून को रिजर्व डे रखा है. फिर भी फैंस के मन में सवाल है कि अगर छह दिन में भी मैच का रिजल्ट नहीं निकलता है तो फिर विजेता किसे घोषित किया जाएगा. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगर ड्रॉ पर खत्म होता है तो किसी एक टीम को नहीं, बल्कि दोनों ही टीमों को जॉइंट विनर घोषित किया जाएगा. यानी दोनों ही टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर की जाएगी. वहीं अगर खिताबी मैच टाई होता है तो भी दोनों टीमें संयुक्त रूप से चैंपियन बनेंगी. आईसीसी के नियम के मुताबाकि, आईसीसी चैंपियनशिप या टूर्नामेंट का फाइनल ड्रा होने पर दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाता है.

एक दिन का रिजर्व डे
मैच में एक दिन का रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर मैच बारिश के कारण पांच दिन में पूरा नहीं होता और उसे छठे अतिरिक्त दिन में पूरा कराया जाएगा। पिछले फाइनल में भी बारिश आई थी और मैच छठे दिन में जाकर पूरा हुआ था।

Shadow of rain on WTC final, if the match is drawn or canceled then who will become the champion..?