जिला चिकित्सालय सूरजपुर में 100 से अधिक कीमोथेरेपी का हुआ सफल संचालन
Successful operation of more than 100 chemotherapy in District Hospital Surajpur

Successful operation of more than 100 chemotherapy in District Hospital Surajpur
सूरजपुर : कलेक्टर जिला सूरजपुर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर डॉ. आर.एस. सिंह एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशी तिर्की के मार्गदर्शन में एन.पी.सी.डी.सी.एस. कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय सूरजपुर के दीर्घायु यूनिट के माध्यम से अभी तक 100 से अधिक कैंसर ग्रसित मरीजों का कीमोथेरेपी (इंजेक्टेबल) सफलतापूर्वक प्रदान किया गया है। जिसमें से मल्टीपल मायलोमा - 42, स्तन कैंसर- 14, मुख कैंसर - 10, अंडाशय कैंसर - 07, पित्त की थैली का कैंसर- 06, फेफड़ा कैंसर - 05, जांघ के कैंसर - 05, कोलॉन कैंसर - 03 कैंसर रैक्टम - 01 गर्भाशय मुख कैंसर - 01, टी शेल लिम्फोमा - 02 पिशाब की थैली कैंसर - 05 के मरीजों का सफलता पूर्वक उपचार किया गया। जिला चिकित्सालय में दीर्घायु यूनिट की स्थापना होने से कैंसर से ग्रसित मरीजों में संतोष व्याप्त हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशी तिर्की के कुशल नेतृत्व में जिला चिकित्सालय सूरजपुर में दीर्घायु यूनिट का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिला नोडल अधिकारी (एन.सी.डी.) डॉ. दीपक जायसवाल के द्वारा बताया गया कि गर्भाशय मुख कैंसर की स्क्रीनिंग हेतु व्ही.आई.ए. जांच की सुविधा जिला चिकित्सालय के साथ - साथ जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क प्रदान की जा रही है तथा इसको विस्तार करते हुए भविष्य में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के माध्यम से प्रदान किया जाएगा तथा व्ही.आई.ए. रिपोर्ट धनात्मक पाये जाने पर सीन - 1 एवं सीन - 2 के मरीजों को मशीन थर्मल एबलेशन के माध्यम से प्रशिक्षित डॉक्टर एवं स्टॉफ नर्स के माध्यम से निःशुल्क उपचार प्रदान की जावेगी। दीर्घायु यूनिट के सफल संचालन में डॉ. दीपक जायसवाल, डॉ. अनीस राम तथा सुश्री वर्षा एक्का के साथ साथ जिला चिकित्सालय के सभी अधिकारी, कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है।