थलाइवा , थलावियार 171 के बाद लेंगे संन्यास ?
Thalaiva Thalaviyar to retire after 171

(Thalaiva, Thalaviyar to retire after 171?)
थलाइवा के उपनाम से प्रसिद्ध सुपरस्टार रजनीकांत के अभिनय से संन्यास लेने की खबर चर्चा में है । पिछले पांच दशकों से तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बेताज बादशाह रजनीकांत की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ऐसे में उनके अभिनय से किनारा करने की खबर से उनके प्रशंसकों में निराशा की लहर दौड़ जाती है । इस बार इस बात की चर्चा गर्म है कि रजनीकांत की फिल्म थलावियार 171 उनकी अंतिम फिल्म हो सकती है । इस फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज हैं ।वैसे इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है कि यह रजनीकांत के शानदार करियर की आखिरी फिल्म होगी। फिलहाल सुपरस्टार कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं ।