घर से गायब युवक युवती का शव मिला फंदे से लटकता, पुलिस जांच में जुटी.
The body of a young woman missing from the house was found hanging from the noose police engaged in investigation

कांकेर के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के जंगल में प्रेमी प्रेमिका ने पेड़ पर फांसी लगा कर जान दे दी। प्रेमी प्रेमिका कल से अपने घर से निकले हुए थे। इसके बाद दोनों का शव जंगल में एक पेड़ सेलात्का हुआ पाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में सुदूर जंगलों में ग्राम कोड़ाल स्थित है। गांव का निवासी 28 वर्षीय युवक रंजीत कोरचे व 23 वर्षीय लखवन्तिन का प्रेम प्रसंग चल रहा था। कल दोपहर से दोनों अपने अपने घरों से गायब थे। आस पास तलाश करने के बाद परिजनों ने दोनों के न मिलने पर गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई।
नक्सल क्षेत्र होने के चलते एसपी कांकेर शलभ सिन्हा ने सावधानीपूर्वक जंगलों में युवक युवती की तलाश करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस पार्टी गांव से लगे जंगलों में सर्च अभियान शुरू किया। जिसमें गांव से तीन किलोमीटर दूर स्थित एक पहाड़ी के दूसरे छोर पर पेड़ पर दोनो की लटकती हुई लाश मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।