ग्रामीणों ने किया नगर बंद और राजमार्ग पर चक्का जाम 

The villagers closed the city and jammed the highway

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

(The villagers closed the city and jammed the highway)


जशपुर । कुनकुरी लवाकेरा स्टेट हाईवे पर ओडिसा मार्ग पर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है । मामला तपकरा में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण रोक जाने पर कारित हुआ । जगन्नाथ मंदिर के निर्माण पर लगी रोक से आक्रोशित ग्रामीणों ने ना केवल नगर बंद कराया बल्कि स्टेट हाईवे भी जाम कर दिया जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों को लंबी कतार लग गई है ।