गर्मी से राहत पाने के लिए बारातियों ने लगाया ऐसा जुगाड़, Viral Video
To get relief from the heat, the Baratis did such a jugaad, Viral Video

To get relief from the heat, the Baratis did such a jugaad, Viral Video
Viral Video: शादी का सीजन चल रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया पर रोजाना वेडिंग वीडियो शेयर किए जाते हैं। इनमें कई बेहद हास्यास्पद होते हैं, तो कई दिल को छूने वाले होते हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक बेहद फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
इस वीडियो में बारातियों ने गर्मी से राहत पाने के लिए अनोखा जुगाड़ लगाया है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि समर सीजन की शुरुआत हो गई है। इस सीजन में गर्मी बहुत पड़ती है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, पंखा और कूलर का सहारा लेते हैं। वहीं, गर्मी के दिनों में बारातियों को डांस करने के दौरान गर्मी से बुरा हाल हो जाता है।
इसमें देख सकते हैं कि किसी जगह से बारात गुजर रही है। सभी लोग मस्ती में हैं। कुछ लोग हिंदी गाने पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं। गर्मी का दिन है। इसके लिए ठुमके लगाने की वजह से बारात में नाच रहे लोगों के पसीने छूट रहे हैं। हालांकि, इस गर्मी से बचाव के लिए बारातियों ने कूलर की भी व्यवस्था की है। इस वजह से उन्हें नाचने के दौरान कोई परेशानी नहीं हो रही है। बारातियों की खातिरदारी के लिए एक व्यक्ति ठेले पर कूलर लेकर खड़ा है। कूलर से बारातियों को राहत मिल रही है। इसके लिए बाराती जमकर डांस कर रहे हैं।