दो तेज रफ्तार बाइकों में हुई भिड़ंत , एक की मौत , चार घायल

Two speeding bikes collided one dead four injured

दो तेज रफ्तार बाइकों में हुई भिड़ंत , एक की मौत , चार घायल
Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

Ro No. 12652/149

(Two speeding bikes collided, one dead, four injured)

कोरबा । कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र में बुधवार की रात में दो तेज रफ्तार बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई । टक्कर से एक बाइक पर बैठा नाबालिग सड़क पर जा गिरा जिसे पीछे से आते हुए ट्रक ने कुचल दिया । मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया ।पंचनामा करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया । पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई कि बाइक का चालक नशे में था जिसकी वजह से दूसरे बाइक से टक्कर हो गई । टक्कर में अन्य चार लोग घायल हो गए जिनमें से दो को हालत गंभीर बताई जा रही है । घायलों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार भदरापारा, आंबेडकर चौक निवासी कैलाश आदिले बुधवार की रात में एक युवक के साथ बाइक पर जा रहा था कि बालको रिसदी रिंग रोड पर सतनाम नगर के पास पुल पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई । टक्कर से वह उछल कर  सड़क पर गिर पड़ा जिसे पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। 112 की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 

बाइकों की टक्कर से सड़क पर गिरे नाबालिग को ट्रक ने कुचला; चार घायल, दो की हालत गंभीर
पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बाइक चालक शराब के नशे में था। जिसके कारण वह संभल नहीं सका और दूसरी बाइक से भिड़ गया। 
छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार रात हुए सड़क हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा तेज रफतार दो बाइकों की भिड़ंत के चलते हुआ। इसके बाद एक बाइक पर बैठा नाबालिग सड़क पर जा गिरा और उसे पीछे से आ रहा ट्रक कुचलकर भाग निकला। पूछताछ में पता चला है कि बाइक चालक एक युवक नशे की हालत में था, जिसके चलते हादसा हुआ है। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बालको थाना क्षेत्र का है। 
जानकारी के मुताबिक, भदरापारा, आंबेडकर चौक निवासी कैलाश आदिले बुधवार रात एक युवक साथ बाइक पर जा रहा था। अभी वे बालको-रिस्दी रिंग रोड पर सतनाम नगर के पास पुल पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही कैलाश उछलकर सड़क पर जा गिरा। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 
सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर दो की हालत गंभीर है। अभी तक घायलों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। वहीं पुलिस से जानकारी मिलने के बाद आदिल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। गुरुवार को पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बाइक चालक शराब के नशे में था। जिसके कारण वह संभल नहीं सका और दूसरी बाइक से भिड़ गया।