क्या बाबा बागेश्वर को ओडिशा ट्रेन हादसे की थी जानकारी? इशारों में किया बड़ा दावा

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। रेल हादसे के बाद रेल सुरक्षा को पुख्ता करने की मांग उठ रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो। इसी बीच अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बाबा बागेश्वर ने बड़ा दावा किया है। बाबा बागेश्वर ने कहा है कि उन्हें देश में घटने वाली बड़ी घटनाओं का संकेत पहले ही मिल जाता है।
धीरेंद्र शास्त्री ने दावा किया है कि उन्हें ऐसी घटनाओं का पहले ही अनुभव हो जाता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि घटनाओं का पता होना और उनका टाला जाना अलग अलग है.
दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जब पूछा गया कि क्या उन्हें बालासोर जैसी घटनाओं का पहले से अंदेशा हो जाता है क्या? इस पर धीरेंद्र ने कहा कि संकेतों का अनुभव होता है. पता होना अलग, टालना अलग है. श्रीकृष्ण भगवान को भी पता था कि महाभारत होगी, लेकिन वे टाल नहीं सके.
धीरेंद्र शास्त्री ने ओडिशा की घटना पर जताया दुख
बागेश्वर बाबा ने हादसे पर दुख भी जताया और संवेदना भी जाहिर की. उन्होंने कहा, आज विचित्र घटना घटी है. मैं प्रार्थना करता हूं कि देश में कभी ऐसी घटनाएं न घटे. उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की.