हाथी के हमलें से युवक की हुई मौत,
Youth died due to elephant attack
#kirandoot Youth died due to elephant attack
सीतापुर रेंज के गेरसा गांव की घटना,
देर रात दल से बिछड़े एक हाथी ने गेरसा के रिहायशी इलाकें में घुसकर जमकर मचाया उत्पात,
हाथी ने युवक को अकेला पाकर उसे दौड़ाकर उतारा मौत के घाट,
वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची,
सीतापुर वन परिक्षेत्र का मामला।
सरगुजा । सीतापुर वन परिक्षेत्र में एक हाथी अपने दल से बिछड़ गया और देर रात गेरसा गांव की बस्ती में घुस गया । हाथी ने गांव में खूब उत्पात मचाया । इसी दौरान एक अकेले युवक को हाथी ने दौड़ाकर पकड़ लिया और मौत के घाट उतार दिया। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और लोगों में आक्रोश है । घटना की सूचना पर सीतापुर वन परिक्षेत्र के वन विभाग की टीम मौका ए वारदात पर पहुंच गई है ।