More than a year’s worth of rain in one day in Dubai’s desert, roads and airport submerged, 18 deaths in neighboring Oman
संयुक्त अरब अमीरात के विभिन्न हिस्सों में सोमवार देर से मूसलाधार बारिश हो रही है. यहां दुबई में मंगलवार को एक ही दिन में सालभर के बराबर बारिश हुई. इसके कारण पूरे शहर में भारी बाढ़ आ गई, जिससे सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं और घरों में पानी भर गया. हालात की गंभीरता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इस मूसलाधार बारिश के कारण दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का का तक रनवे डूब गया, जिससे यह समुद्र जैसा दिखने लगा. इस कारण एयरपोर्ट पर लगभग आधे घंटे तक उड़ानों का संचालन रोकना पड़ा.
दुबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को महज 12 घंटों के अंदर लगभग 100 मिलीमीटर और 24 घंटों में कुल 160 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यहां गौर करने वाली बात यह दुबई शहर में पूरे साल में लगभग 88.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है.
एक साल से ज्यादा बारिश
बाढ़ की वजह से दुबई में हवाई अड्डे पर आधे घंटे तक उड़ानें रद्द रहीं. हवाई अड्डे पर मंगलवार को केवल 12 घंटों में लगभग 100 मिमी और 24 घंटों में कुल 160 मिमी बारिश हुई. औसतन, दुबई शहर में एक साल में लगभग 88.9 मिमी बारिश दर्ज की जाती है. बुधवार सुबह दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों से “अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने… और सफर के लिए ज्यादा वक्त देने के लिए कहा.
सड़के और एयरपोर्ट डूबे
दुबई के बाढ़ के वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि यहां की सड़कें और यहां के रनवे पानी में डूब गए हैं. मंगलवार की सुबह, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दुबई, अबू धाबी और शारजाह सहित देश के बड़े हिस्से के लिए मौसम की चेतावनी जारी की थी. दुबई पुलिस ने अचानक आई बाढ़ की वजह शहर की कुछ सड़कों से बचने के लिए सलाह भी जारी की.
कई देशों में बारिश
इस बीच, इलाके के दूसरे देशों में भी भारी बारिश और उसके बाद बाढ़ देखी गई. पड़ोसी ओमान में भारी बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ की वजह से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है.
छात्रों की मौत
बीबीसी ने लिखा है कि मारे गए लोगों में 10 छात्र भी शामिल हैं, जिनकी 14 अप्रैल को उस वक्त मौत हो गई थी, जब जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे, वह बाढ़ वाले इलाके को पार करने की कोशिश करते वक्त तेज धारा में बह गया था. इस बीच, बहरीन में, सोशल मीडिया पर वीडियो में बाढ़ वाली सड़कों पर फंसे हुए वाहन दिखाई दे रहे हैं.