Home Blog पंजाब: कैदियों के बीच संगरूर के जिला जेल में खूनी झड़प,धारदार...

पंजाब: कैदियों के बीच संगरूर के जिला जेल में खूनी झड़प,धारदार हथियार से हमला; 2 की मौत

0

Punjab: Bloody clash between prisoners in Sangrur district jail, attack with sharp weapons; death of 2

पंजाब के संगरूर जिले से एस हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां जिला जेल में शुक्रवार देर शाम कैदियों के बीच भयंकर लड़ाई हुई है. यह झड़प खूनी झड़प में बदल गई. कैदियों ने आपस में एक-दूसरे पर तेजधार हथियार से हमला किया. हमले के बाद चार कैदियों को संगरूर अस्पताल लाया गया. इनमें से 2 की ईलाज के दौरान 2 कैदियों की मौत हो गई है.

Ro No - 13028/44

कैदियों की संगरूर जेल में बंद 4 कैदियों के बीच झड़प की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचे. हमले के दौरान चारों बुरी तरह से घायल हुए थे. चारों को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां दो की मौत हो गई. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक चारों कैदी एक ही बैरक में थे.

2 कैदियों की मौत

चारों कैदियों की हेड इंजरी हुई है. मोहम्मद हरीश हर्ष, मोहम्मद शहबाज, गांव कलियाण निवासी धरमिंदर सिंह और गगनदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने हरीश और धरमिंदर को मृत घोषित कर दिया. वहीं शहबाज और गगनदीप को गंभीर हालत में पटियाला रेफर किया गया.

सभी के शरीर पर हमले कई निशान

जिन दो कैदियों का इलाज चल रहा है, उन्हें पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बाद में उन्हें पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. हालांकि पुलिस ने लड़ाई के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है. पुलिस ने बताया कि सभी के शरीर पर तेजधार और नुकीली चीज से मारे जाने के कई निशान थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस कर रही जांच

जैसे ही संगरूर जेल से सूचना मिली कि कुछ कैदी आपस में भिड़ गए हैं, जेल के डॉक्टर की ओर से चार कैदियों को संगरूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. संगरूर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक दो कैदियों की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी थी. इसके अलावा दो कैदियों के शरीर पर लड़ाई के बाद गंभीर चोटें आई हुई हैं, जिनको पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में रेफर किया गया है . पुलिस घटना की जांच में जुटी है कि आखिर जेल के अंदर इतनी भयानक लड़ाई के पीछे क्या वजह थी. फिलहाल अभी तक पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास जिला जेल में तैनात डॉक्टर चार कैदियों को लेकर आए थे, जिनमें से दो कैदी हर्ष और धर्मेंद्र की मौत हो चुकी थी, गगनदीप सिंह और मोहम्मद शाहबाज को हमने शरीर पर गंभीर छोटे होने के चलते पटियाला रेफर किया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here