रायपुर (विश्व परिवार)। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा पारिवारिक उपभोग व्यय सर्वेक्षण के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने हेतु एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन होटल किंग्सवे, तेलीबांधा, रायपुर में आज, 05 अक्टूबर, 2023 को किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर एवं रायपुर स्थित सभी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रोशन लाल साहू, उपमहानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया । इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए श्री रोशन लाल साहू, उपमहानिदेशक ने कहा कि पारिवारिक उपभोग व्यय सर्वेक्षण एक महत्वपूर्ण सर्वेक्षण है जिसके द्वारा देश के आर्थिक विकास के लिए नीति-निर्धारण का कार्य किया जाएगा । विश्वसनीय एवं सतत आंकड़ों के लिए वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर अखिल भारतीय स्तर पर चयनित ग्रामीण एवं नगरीय प्रतिदर्शों का सर्वेक्षण किया जाएगा । छत्तीसगढ़ राज्य में 160 ग्रामीण एवं 120 नगरीय प्रतिदर्शों का सर्वेक्षण किया जाएगा । आंकड़ों की गुणवत्ता का महत्व रेखांकित करते हुए कहा उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थी अधिकरियों एवं कर्मचारियों से कहा कि सही आंकडे प्राप्त कर ही हम बेहतर ढंग से नीति नियोजन कर सकते हैं और वर्तमान आवश्यकताओं का आकलन कर बेहतर कल्याणकारी योजनाएं बना सकते हैं । इस प्रशिक्षण सम्मेलन में श्री आशुतोष अवस्थी, उपनिदेशक, श्री सी.पी.एस. मरकाम, सहायक निदेशक, श्री यासीन अली, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, श्री आर.के.श्रीवास्तव, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, श्री ओ.पी.साहू, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं श्री रौशन कुमार, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ने प्रशिक्षण प्रदान किया । इस अवसर पर श्री आर.एन.सेानी, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, श्री आलोक सिंह, प्रभारी, अंबिकापुर एवं श्री एलेक्स कुजूर, प्रभारी, बिलासपुर भी उपस्थित थे।
इस सर्वेक्षण में देश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक अखिल भारतीय सर्वेक्षण किया जाएगा जिसके द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा विभिन्न वस्तुओं व सेवाओं पर किए जा रहे खर्च के आधार पर इस बात का आकलन किया जाएगा कि उपभोक्ताओं द्वारा विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं पर उनके मासिक बजट का कितने प्रतिशत हिस्सा खर्च किया जा रहा है । प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार वर्ष के संशोधन हेतु किया जाएगा । साथ ही, सर्वेक्षण से एकत्रित आंकड़ों का उपयोग जीवन-स्तर, सामाजिक उपभोग और कल्याण तथा असमानताओं संबंधित सांख्यिकी संकेतांकों के निर्धारण में किया जाएगा । भारत सरकार द्वारा वर्ष 1950 में स्थापित राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एन.एस.ओ.) वैज्ञानिक प्रतिचयन पद्धतियों द्वारा विभिन्न समाजार्थिक विषयों पर सर्वेक्षण करता है । राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के सुयोग्य तथा प्रशिक्षित अधिकारीगण इन सर्वेक्षणों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई अनुसूचियों एवं प्रश्नावलियों के माध्यम से आंकड़े एकत्र करते हैं । इसी क्रम में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एन.एस.ओ.) द्वारा घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण 25 अगस्त 2023 से प्रारंभ होकर 31 जुलाई 2024 तक विशेष रूप से तैयार किए गए CAPI सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा है ।